सरगुजा

अधूरा सडक़, कई जगह उखडऩे लगी
20-Apr-2022 7:32 PM
अधूरा सडक़, कई जगह उखडऩे लगी

आवाजाही में परेशानी, चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 20 अप्रैल।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 2020 में कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसे 31 मई 2021 को कार्य पूर्ण किया जाना था, परंतु आज तक सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। अधूरा सडक़ से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सीसी सडक़ की गिट्टी उखड़ रही है। बंधा के सरपंच सहित ग्रामवासियों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधूरे सडक़ को पूर्ण नहीं करने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधीक्षण अभियंता जी एन सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया- इस संबंध में मैं नहीं बता पाऊंगा, इसकी जानकारी कार्यपालन अभियंता देंगे।

गौरतलब है कि लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत कई गांवों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत पुराने कार्य को नवीन डामरयुक्त काली सडक़ (बीटी सडक़) निर्माण किया जा रहा है, इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। इसी तारतम्य में सडक़ अंबिकापुर बिलासपुर एन एच कटीन्दा से लोसगी से कुन्नी रोड निर्माण जिसकी लंबाई डामर युक्त (बीटी) 6.50 किमी तथा सी सी सडक़ की लंबाई1.94 किमी उक्त सडक़ में 5 नग पुलिया रपटा का भी निर्माण किया जाना है। वहीं सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ करने का दिनांक 17 मई 2020 को कार्य को प्रारंभ किया गया था तथा जिसकी कार्य पूर्ण करने की सीमा अवधि 31 मई 2021 को पूर्ण किया जाना था।
ग्रामीणों का आरोप है कि लखनपुर मुख्य मार्ग से होते हुए गांव की ओर जाने वाली सडक़ मार्ग में सीसी सडक़ निर्माण बंधा रोड में ठेकेदार के द्वारा दो-तीन माह से सडक़ को खोदकर छोड़ दिया गया है और अधूरे सडक़ निर्माण से आवागमन काफी बाधित हो रही है।

साप्ताहिक बाजार लगने के वजह से उक्त सडक़ मार्ग का काफी महत्व बढ़ जाता है जिससे सडक़ खुदे व अधूरे होने से यहाँ के व्यापारियों को भी दो-तीन माह से दुकानदारी में आर्थिक क्षति झेलना पड़ रहा है।

सीसी सडक़ में बड़ी-बड़ी दरारें
बंधा ग्राम के ऊपर कर्म पाठ के घाट में सीसी सडक़ निर्माण किया गया है, निर्माण करते ही सडक़ पूरी तरह से जगह-जगह में उखडऩे लगी हैं और बड़ी-बड़ी दरारें भी पडऩे लगी है जिसकी वजह से सडक़ बनते ही टूटना शुरू हो चुकी हैं।

सरपंच सीताराम सहित ग्रामवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत मौके पर पहुंचे एसडीओ विमल सिंह और उप अभियंता सौरभ पांडे से की। जिसके बाद इनके द्वारा तथा उच्च अधिकारियों ने सडक़ को उखाड़ कर नए सिरे से बनाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया था, परंतु आज तक सडक़ उखाडक़र नहीं बनाई गई।

ठेकेदार के प्रति आम जनों में रोष व्याप्त है। इसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news