सरगुजा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीभ के कैंसर का पहला ऑपरेशन
21-Apr-2022 7:12 PM
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीभ के कैंसर का पहला ऑपरेशन

पहले भी हो चुके हैं कई बड़े ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
अंबिकापुर, 21 अप्रैल।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जटिल ऑपरेशन करने की कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। अस्पताल में चिकित्सकों ने 4 घंटे के कठिन ऑपरेशन के बाद एक युवक को नया जीवन दिया है।

अस्पताल में जीभ के कैंसर का पहला ऑपरेशन किया गया। लगातार कई बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जाने से लोगों का रुझान भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर बढ़ा है। खास तौर से मिडिल क्लास लोग जो महंगे निजी अस्पताल और महंगे इलाज को करवाने में सक्षम नहीं है, के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों की टीम वरदान साबित हो रही है। कई बड़े कैंसर के ऑपरेशन यहां चिकित्सकों की टीम ने सफलतापूर्वक किए हैं।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी अजय गुप्ता (55) को खाना खाने में काफी परेशानी हो रही थी। मध्यम वर्गीय होने के कारण परिवार के लोग ने बाहर बड़े निजी अस्पताल में न दिखा कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर अपना भरोसा दिखाया।
अस्पताल में दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक हरीश ने जब उसकी जांच की तो जीभ में कैंसर का संदेह हुआ। तत्काल उसका सैंपल लेकर जांच कराई गई। जांच में जीभ का कैंसर सामने आने पर 10 दिन पहले उसका ऑपरेशन डॉ. अभिषेक हरीश ने अपनी टीम के साथ किया। बुधवार को उसे छुट्टी दे दी गई।

चिकित्सकों के अनुसार अब उक्त व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ है और वह आसानी से खाना भी खा पा रहा है। ज्ञात हो कि इस ऑपरेशन के लिए बाहर से सामान भी मंगवाना पड़ा, जब संबंधित चिकित्सक ने इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक को दी तो अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने तत्काल बाहर से सामान मंगवा कर युवक के ऑपरेशन में हर तरह से मदद की।

लगातार सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास- अधीक्षक
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिशा निर्देश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।

अस्पताल में पहली बार जीभ के कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया। अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा लगातार कई बड़े ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

यह पुराने ओटी में संभव नहीं था, लेकिन ओटी में व्यवस्थाएं बेहतर हुई है और स्वास्थ्य मंत्री का भी निर्देश है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिन चीजों की आवश्यकता है वह उपलब्ध कराई जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news