सरगुजा

छात्राओं को मिली साइकिल
21-Apr-2022 7:22 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 अप्रैल।
आज सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत शासकीय उ.मा.शाला रामपुर, सरगुजा में आदित्येश्वर शरण सिंह देव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य आतिथ्य तथा जिपं राकेश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।  प्राचार्य एमएम एक्का द्वारा विद्यालय की उपलब्धि से अतिथियों को अवगत कराकर विद्यालय विकास हेतु आदरणीय अतिथियों के मांगपत्र प्रस्तुत किया गया।

सायकल वितरण प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 49 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया है। इस दौरान अतिथियों ने विद्यालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। अतिथियों ने अटल टिकरिंग लैब का अवलोकन किया, स्टूडेंट्स के मॉडल की जानकारी ली गयी। इस दौरान अटल टिकरिंग लैब प्रभारी अनामिका चक्रवती, लीना थामस उपस्थित रहीं।

आदित्येश्वर द्वारा स्टूडेंट्स की समस्या की जानकारी ली गई, विशेषकर खेल और नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सहयोग देने का पूर्ण आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन रामलखन यादव द्वारा किया गया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पन्ना लाल, विधायक प्रतिनिधि प्रीतम राम पटेल, सरपंच रजपतिया, खिलावन राम, आनंद राम सहित गणमान्य ग्रामीण-अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से अमरदीप गुप्ता, शीला यादव, सोनिया सिन्हा, इंदु सिंह, रितेश तिवारी, विजय त्रिपाठी, नितेश पांडे, योगेंद्र चौबे, के के सिंह, अर्जुन सिंह बंजारे, बबिता तिवारी, आस्था जायसवाल, राजलक्ष्मी भारद्वाज, मुकेश दुबे, शिवानंद राठौर, अमित नामदेव एवं विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news