गरियाबंद

राजिम भक्तिन मंदिर समिति ने मनाई दानवीर भामाशाह की जयंती
24-Apr-2022 3:23 PM
राजिम भक्तिन मंदिर समिति ने मनाई दानवीर भामाशाह की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 24 अप्रैल। 
तैलिक कुल भूषण भामाशाह की जयंती के अवसर पर राजिम स्थित साहू छात्रावास में राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति एवं युवा प्रकोष्ट द्वारा साहू समाज के महापुरुष दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति, युवा प्रकोष्ट एवं समाज के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने दानवीर भामाशाह की पूजन अर्चना व माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में साहू समाज के गौरवशाली इतिहास दानवीर भामाशाह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगो में सामाजिक चेतना जागृत करने की बात कही। संरक्षक डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि आज समाज को आगे बढ़ाने के लिए भामाशाह जैसी दानवीरता की आवश्यकता है। जब तक महाराणा प्रताप अमर हैं, तब तक भामाशाह कलयुग के दानवीर कर्ण कहलाते रहेंगे।

जिला पंचायत सदस्य चंन्द्रशेखर साहू ने कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर रहेंगे। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे।राजिम भक्तिन मंदिर समिति युवा प्रकोष्ट संयोजक राजू साहू ने कहा कि दानवीर शिरोमणि भामाशाह के दानवीरता की चर्चे विश्व मे होती है हम सभी युवा पीढ़ी सिख लेकर समाज के जरूरत मंदो का सहयोग कर सकते है।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू ने किया। इस अवसर तहसील कोषाध्यक्ष यशवंत साहू, नगर साहू समाज अध्यक्ष भवानीशंकर साहू,कौंदकेरा परिक्षेत्र अध्यक्ष जगदीश साहू,नगर साहू समाज सचिव राजू साहू, संरक्षक नंदू साहू, श्याम साहू, भोले साहू, सोमप्रकाश साहू, रिकेश साहू, बिरेन्द्र साहू, बलराम साहू, चरण साहू, ओमकार साहू, रामकुमार साहू, रामनारायण साहू, राजू साहू, हरीश साहू, दानी साहू, उमा साहू, सीमा साहू, रामबाईं साहू, सहित साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news