गरियाबंद

विधायक ने किया समरसता भवन का लोकार्पण
30-Apr-2022 3:31 PM
विधायक ने किया समरसता भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल।
नगर के वार्ड क्र. 04 में समरसता भवन का लोकार्पण विधायक धनेन्द्र साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इसके साथ ही 200 मीटर नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी विधायक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कंाग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा मंचासीन थे। कार्यक्रम में वार्ड 03, 04 एवं वार्ड 05 के 21 जोड़े सत्यनारायण कथा में बैठकर कार्यक्रम में चांर चंाद लगा दिया।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि यह भवन तो 15 लाख का बन गया है अब केम्पस को बाउण्ड्रीवाल कर जमीन को समतलीकरण का काम करते हुए 20 लाख रूपये की लागत से टीन शेड एवं टाइल्स का काम किया जायेगा। जिससे स्थल की शोभा बढ़ जायेगी और यहंा पर किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कथा में बैठे 21 जोड़ों से कहा कि इस भवन का उद्घाटन आप लोगों व्दारा किया गया है और आप लोगों को ही इसका देखरेख करना है, क्योंकि अब यह वार्ड की एवं आपकी संपत्ति है। वार्ड के पार्षद सभापति संध्या राव एवं वार्डवासियों व्दारा टीनशेड लगाने हेतु आवेदन जो दिया गया था उसे पढक़र बताया गया। जिस पर विधायक श्रीसाहू द्वारा घटोरिया पारा स्थित शिव मंदिर एवं चौक पर दो-दो लाख रूपये के टीन शेड की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि यह समरसता भवन वार्ड नं. 04 से शुरूवात हो गई है, ऐसी ही भवन नगर के प्राय: हर वार्ड में जहंा सरकारी जमीन उपलब्ध है वहां बनाने हेतु उच्च कार्यालय को भेज दिया गया है। वार्ड पार्षद संध्या राव ने कहा कि विधायक श्री साहू नगर सहित सभी वार्डवासियों से अपनत्व की भावना रखते हैं एवं जिसे भी कोई परेशानी होती है उसके त्वरित निराकरण का प्रयास करते हैं। चाहे वह वार्डवासी हो या फिर कोई भी नागरिक।

अंत में भोजन भण्डारा की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पार्षद गण अजय कोचर, अजय साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, फागू राम देवांगन, राजा चावला, राकेश सोनकर, माखन निषाद, विक्रम भोई, अजय गाडा, सीताबाई यादव, शहीदा जी, सुशीला बंजारे, लाला साहू, गिरसिंह, कार्तिक राम, उमेश वर्मा, विजय, अहमद रिजवी, संतोष साहू, लक्ष्मी निषाद, संध्या साहू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ शर्मा एवं आभार प्रदर्शन पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news