रायपुर

पार्टी का आदेश सर्वोपरि, सौंपे काम को पूरा करें
11-May-2022 4:50 PM
पार्टी का आदेश सर्वोपरि, सौंपे काम को पूरा करें

भाजपा की बैठक में दिए दिशा निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 11 मई।
भारतीय जनता पार्टी कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत कल अभनपुर नगर के 12 बूथों की बैठक वार्ड नं 8 में आयोजित की गई थी। जिसमें से अभनपुर शक्ती केन्द्र क्र. 2 व 3 के 5 बूथ ( बूथ क्र. 184, 186, 187, 189, 190) के कार्यकर्ता उपस्थित हुए तथा नायकबांधा शक्ति केन्द्र के ग्राम नायकबांधा बूथ क्र. 191, 192, ग्राम सातपारा बूथ क्र. 177, ग्राम गोतियारडीह बूथ क्र. 178 की संयुक्त बैठक ग्राम नायकबांधा में आयोजित की गई जिसमें सभी बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अशोक बजाज व मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अभनपुर व नायकबांधा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी कार्य विस्तार योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का आदेश सर्वोपरि होता है, किसी भी स्थिति परिस्थिति में पार्टी द्वारा दिए गए काम को पूरा करना चाहिए। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अभनपुर की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष व विधानसभा कार्य विस्तार प्रभारी कुंदन बघेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किशन शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पार्षद कैलाश गुप्ता, पार्षद राजा राय, जनपद सदस्य राजेश साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री चेतना गुप्ता, पार्षद शिवनारायण बघेल, बूथ अध्यक्ष रमेश तारक, लोटन गिलहरे तथा नायकबांधा की बैठक में सोसायटी अध्यक्ष व शक्ति केन्द्र प्रभारी प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य व शक्ति केन्द्र संयोजक खेमराज कोसले, महिला मोर्चा जिला महामंत्री चेतना गुप्ता, सातपारा बूथ अध्यक्ष बुधराम पाल, गोतियारडीह बूथ अध्यक्ष व पूर्व सरपंच भेदराम यादव, नायकबांधा बूथ क्र. 191 अध्यक्ष थानेश आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news