रायपुर

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के आदेश जारी, जिलों से मांगी जानकारी
30-Jul-2024 4:03 PM
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के आदेश जारी, जिलों से मांगी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई।
 स्कूलों में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सदन में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जिलों से छात्रों की संख्या और शिक्षकों के कार्यरत और स्वीकृत पदों की जानकारी मांगी गयी है। सरकार की तरफ से कलेक्टर को मिले निर्देश के बाद अब शिक्षा विभाग की तरफ से सभी बीईओ को पत्र जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक विद्यालय में दर्ज संख्या के आधार पर स्वीकृत, कार्यरत ,रिक्त और अतिशेष शिक्षकों की तथा अतिशेष में आने वाले शिक्षकों के नाम और विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण के लिए 10 से कम विद्यार्थीवाले स्कूलों की सूची निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर हार्ड व साफ्ट कॉपी में मांगी गयी है। सूरजपुर सहित कई जिलों से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी कर लेगी।

इससे पहले 22 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में प्रश्नकाल में स्कूल शिक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया थी कि प्रदेश में 300 स्कूल शिक्षक विहीन,5500एकल शिक्षक स्कूल हैं। और युक्तियुक्तकरण किया जाएगा।कुछ स्कूलों में जहां विषय संकाय है वहां शिक्षक नहीं है जहां विषय संकाय नहीं है वहां शिक्षक हैं। कुछ स्थानों पर राज्य के अनुपात से भी बहुत कम विद्यार्थियों पर शिक्षक है। कुछ स्थानों पर तो 4-5 विद्यार्थी पर एक शिक्षक है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया हेतु ऐसे स्कूलों का चिन्हांकन किया जा रहा है और शीघ्र ही सभी स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना कर दी जाएगी। इससे सभी स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध हो जाएंगे और शिक्षा का स्तर और भी अच्छा हो जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news