रायपुर

वनवासी कल्याण समिति की शिकायत पर गृनिमं के प्रभारी उपायुक्त संदीप साहू निलंबित
30-Jul-2024 4:02 PM
वनवासी कल्याण समिति की शिकायत पर गृनिमं के प्रभारी उपायुक्त संदीप साहू निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जुलाई।
आयुक्त गृनिमं ने प्रभारी उपायुक्त संभाग-1 संदीप साहू को निलंबित कर दिया है । उन पर एकलव्य खेलकूद प्रकल्प परिसर में छात्रावास भवन व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण के प्राक्कलन में कूट रचना कर लागत राशि में 1618.75 लाख रूपए की हेराफेरी करने के आरोपों की जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

बता दें कि वनवासी विकास समिति के लिए एकलव्य खेलकूद प्रकल्प परिसर रायपुर में 15.23 करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन के लिए कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को नोडल एजेंसी बनाया था।यह राशि एनएमडीसी और एसईसीएल के सीएसआर मद से प्राप्त की गई।वनवासी विकास समिति के पदाधिकारियों डॉ. अनुराग जैन सचिव, पुरुषोत्तम विधानी, राघव जोशी, रामनाथ कश्यप ने इस कार्य में हो रही गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायत पर्यावरण एवं आवास मंत्री ओपी चौधरीआवास से की थी। इस मामले में मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुक्त कुदंन कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए थे।

जांच के दौरान तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू पीडब्ल्यूडी विभाग कर लिए गए कार्य की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने, प्राक्कलन बिना सहायक अभियंता और उप-अभियंता के हस्ताक्षर के प्रस्तुत करने और स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का कार्य बिना प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति करा लेने का दोषी पाया गया। साहू ने  फर्नीचर आदि की खरीदी के लिए ठेकेदार मेसर्स गणपति इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिलासपुर को 1,35,63,573 रुपए का भुगतान जनवरी, 2023 में किया गया है, जबकि उस समय सिविल कार्य पूरा नहीं हुए थे। 

ठेकेदार को उक्त प्रयोजन से भुगतान किए जाने पूर्व निक्षेपदाता विभाग अथवा संस्था जिसे निर्मित भवन हस्तांतरित किया जाना था। वनवासी विकास समिति से सहमति प्राप्त नहीं की गई थी।संदीप साहू ने सामग्रियों को राशि के भुगतान से पूर्व सामग्रियों की वास्तविक कीमत और उसकी गुणवत्ता का सत्यापन न कराते हुए मनमाने ढंग से ठेकेदार को भुगतान कर उसे लाभान्वित किया है। 

इस मामले की जांच रिपोर्ट आते ही मंत्री ओपी चौधरी ने त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने तत्कालीन कार्यपालन अभियंता संदीप साहू को निलंबित करते हुए मुख्यालय प्रक्षेत्र बिलासपुर निर्धारित किया है। इस मामले में शामिल अन्य अधिकारी नीतू गणवीर ईई, ताराचंद सिन्हा एई एवं राजकुमार परस्ते उप-अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news