रायपुर

शहर की स्वच्छता में नागरिकों का भी योगदान हो-ढेबर
11-May-2022 7:01 PM
शहर की स्वच्छता में नागरिकों का भी योगदान हो-ढेबर

इंदौर चंडीगढ़ और मोहाली के दौरे से लौटे महापौर और पार्षद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। महापौर एजाज ढेबर, पार्षदों और अफसरों की 72 सदस्यीय टीम ने इंदौर, चंडीगढ़, मोहाली का दौरा कर लौट आई है। सभी ने इन शहरों की तरह रायपुर को भी साफ सुथरा और सुंदर बनाने के गुर सिख आए हैं। मेयर ढेबर ने पत्रकारों से चर्चा में बताया की इंदौर का स्वछता पर काम करना और नम्बर वन तक लाने में निगम,एनजीओ और शहर के नागरिकों का बड़ा योगदान रहा है। महापौर ने इंदौर ननि के तर्ज पर स्वछता पर कार्य करने पर जो दिया है।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वछता में आज देश में छठवें पायदान पर है यहां संसाधनों का आभाव है। शहर में स्वछता और नल जल को जनजन तक पहुचाने नए सिरे से रणनिति बनाकर काम करना होगा जिसमें लागत अधिक आयेगा। केन्द्र सरकार इंदौर मे स्वछता के लिए सालाना करोड़ेा  खर्च करती है जिसकी वजह से वहां के निगमों मे आधुनिक सफाई मशीने है केंद्र सरकार स्वछता और विकास के लिए छत्तीसगढ़ को   आर्थिक सहायता करती है। तो राजधानी भी दूसरे शहरों के मुकाबले स्वछता के दौड़ में आगे रहेगा। निगम ने केंद्र सरकार को इसके लिए लगभग 800 करोड़ प्रस्ताव  भी भेजा गया है । केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ मे आर्थिक मदद करती है तो शहर स्वछता में इंदौर और चंडीगढ़ शहरों की बराबरी कर सकता है। 19 जोन में डोर टू डोर कचरा उठाने 8 हजार से जादा सफाई कर्मचारी काम करते है। जो दिन मे तीन बार सफाई करते है। हर वार्ड में 5-5 गाडिय़ां और 23 से भी अधिक आधुनिक तकनीक की गाड़ीयों से सफाई की जाती है। इंदौर के द्वारा संचालित ट्रांसफर स्टेशन और प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर देखा गया की किस प्रकार से शहर के 6 प्रकार के कचरों का निष्पादन किया जाता है प्लांट में प्रतिदिन 1100 टन कचरे से 17सौ के.जी सीएनजी गैस और 100 टन खाद का बनाया जाता है। जिससे इंदौर नगर निगम को सालाना 2.50 करोड़ दिया जाता है सूखा कचरा और प्लास्टिक का रिसाईकल कर निगम को सालाना 1.50 करोड़ दिया जाता है।

ढेबर ने बताया कि निगम के अधिकारियों से चर्चा कर आने वाले समय में निगम में ठेका प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। शहर में स्वछता मिशन को आगे बढाने के लिए नये सीरे से काम करना होगा । आन वाले दिनों में शहर में स्वछता को लेकर बदलाव किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news