रायपुर

ठाकरे विवि का 5वां दीक्षांत 30 मई को, 945 उपाधियां दी जाएंगी
11-May-2022 7:03 PM
 ठाकरे विवि का 5वां दीक्षांत  30 मई  को, 945 उपाधियां दी जाएंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 30 मई को आयोजित किया गया है। पिछले दिनों हुई बैठक कार्य परिषद ने भी सहमति दे दी है। समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके होंगी। सामारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समारोह के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन. के. सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगे।

कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2019 से 2021 तक उत्तीर्ण कुल 945 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त कुल 29 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा।

साथ ही प्रावीण्य सूची में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 58 विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news