रायपुर

लूट की साजिश रचने वाले कैशियर पर पांच अलग-अलग धाराओं में केस
11-May-2022 7:03 PM
लूट की साजिश रचने वाले कैशियर पर पांच अलग-अलग धाराओं में केस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। चूना भ_ी एक्सप्रेस वे में अपने मालिक के इस लाख रुपये गबन करने के लालच में लूट की झूठी कहानी गढऩे वाले आकाश यादव के खिलाफ पुलिस ने पांच अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। आकाश के साथ उसके नाबालिग भतीजे को भी आरोपी बनाया गया है जिसकी भूमिका जांच कर कार्रवाई तेज की है। बुधवार को पुलिस ने गबन के साथ ही साजिश रचने के मामले में पांच धाराओं पर केस दर्ज करना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश के खिलाफ में धारा 177, 182, 211, 408 और 411 के तहत केस तैयार किया जाएगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट की साजिश को अंजाम देने के लिए आरोपी कैशियर के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। आकाश ने दो दिन पहले अपने मालिक के द्वारा जमीन रजिष्ट्री के लिए रकम भेजा था। आरोपी ने नीयत खराब होने के बाद इसी पैसे को गायब करने प्लान कर लिया। अपने भतीजे को शामिल कर नोटों के बंडल गायब किए। बहरहाल आरोपी कैशियर को पुलिस जेल दाखिल कराने प्रक्रिया पूरी कर चुकी है। आरोपी ने दस लाख रुपये गायब किया था, लेकिन उसके पास से रकम मिलने के बाद उसमें 1 लाख रुपये कम थे। पुलिस ने गायब एक लाख रुपये के खर्च का भी पता लगा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news