रायपुर

कश्मीरी पंडित को धमकी देने के मामले में पुलिस करेगी गिरफ्तारी
11-May-2022 7:15 PM
कश्मीरी पंडित को धमकी देने के मामले में पुलिस करेगी गिरफ्तारी

सरस्वती नगर थाना में शिकायत के बाद अब जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। जीई रोड में कश्मीरी पंडित परिवार की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को संकेत दिए हैं कि उन्हें डराने धमकाने के मामले में संबंधित दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बारी-बारी से कार्रवाई होगी। 1990 के दंगों के बाद जम्मू छोडऩे वाले परिवारों से ताल्लुक रखने वाले विनोद शर्मा ने सरस्वती नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। विनोद शर्मा के बारे में पता चला है कि वह कश्मीर से निकलने के बाद ये परिवार 1994 तक दिल्ली और फिर रायपुर आ गए। यहां उनके पिता श्याम लाल और भाई राजेश शर्मा के साथ उन्होंने कार एसेसरीज की दुकान किराये से ली।सालों बाद अपनी एक दुकान लोन पर खरीदी की जो राजकुमार कॉलेज के पास से संचालित है।

विनोद का आरोप है कि उनकी जो दुकान है ठीक बाजू में ही एक बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। मॉल निर्माण करने की वजह से उनकी दुकान को नुकसान हो रहा है। दुकान की दीवारों में दरारें पड़ जाने के बाद उन्होंने इसे रिपेयर करने काम शुरू किया है, लेकिन नगर निगम की ओर से काम नहीं करने दिया जा रहा है। इसी बीच कुछ लोगों ने अब फोन लगाकर दुकान बेच देने दबाव बनाना चाह रहे हैं। नगर निगम को नोटिस के बदले जवाब देने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की धमकी दी जा रही है। विनोद का कहना है कुछ दबंगों ने उनके फोन पर कई बार धमकी दी है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो विनोद का कहना है कि वे और उनके परिवार के सदस्य खुदकुशी कर लेंगे। अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ रहा है। सरस्वती नगर पुलिस में शिकायत होने के बाद अब इसमें जांच शुरू हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news