रायपुर

रमन बोले-सरकार पर तमाचा शुक्ला ने कहा-रोक आयोग पर नहीं
11-May-2022 7:15 PM
रमन बोले-सरकार पर तमाचा शुक्ला ने कहा-रोक आयोग पर नहीं

रायपुर, 11 मई। झीरम कांड की जस्टिस सतीश अग्निहोत्री आयोग की जांच पर हाईकोर्ट की रोक के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। यह रोक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की याचिकाके तहत लगाई गई है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने एक ट्वीट में कहा है कि यह भूपेश सरकार के गाल पर हाईकोर्ट का एक और तमाचा है। पुराने मिश्रा आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए बिना ही सरकार ने नया आयोग बना दिया था। डॉ सिंह ने यह भी पूछा कि कांग्रेस सरकार आखिर किसे बचाने की कोशिश कर रही है। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोर्ट ने आयोग की सुनवाई पर रोक लगाई है न कि आयोग के गठन पर। अगली सुनवाई में सरकारी वकील अपनी दलीलें रखकर अग्निहोत्री आयोग की जांच को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news