रायपुर

हर जिले में आत्मानंद हिन्दी स्कूल
11-May-2022 7:22 PM
हर जिले में आत्मानंद हिन्दी स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मई। सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तर्ज पर हर जिले में हिंदी माध्यम स्कूल भी बनाएंगे, हमारा शिक्षा पर ज्यादा जोर है। वे बुधवार सुबह अंबिकापुर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात की यात्रा में बहुत करीब से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन देखने को मिला। विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, जनसुविधा को प्राथमिकता में रखकर सडक़ों और पुल-पुलियां का निर्माण हो रहा है, नई स्वीकृति भी हुई है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल की गुणवत्ता बनी रहे, इसका लाभ सभी को मिले, हम यही प्रयास कर रहे हैं। शासकीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचायें। योजनाओं का प्रचार करने की आवश्यकता है। योजनाओं का संचालन जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकताहै, योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी रहे।

राजापुर में सीएम की घोषणाएं

राजापुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।

राजापुर को उप तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

मांड नदी पर हर्रापार में पुल बनाया जाएगा।

राजापुर हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल निर्माण की घोषणा।

राजापुर में ग्रामीण सहकारी बैंक खोला जाएगा।

पेयजल के लिए नल जल योजना शुरू होगी।

मैनपाट में स्टेडियम निर्माण 

समनिया से सिकनिया तक तथा कदनई से समनिया-मैनपाट तक सडक़ निर्माण किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news