रायपुर

सूने मकान में चोरी, एक गिरफ्तार
11-May-2022 9:28 PM
सूने मकान में चोरी, एक गिरफ्तार

एक अन्य आरोपी की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मई।
सूने मकान में चोरी के एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

कुंजबिहार देवांगन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह त्रिमूर्ति मंदिर के पास मठपुरैना रायपुर में रहता है। प्रार्थी 9 मई को अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर ग्राम बरोंडा राजिम गया था। 10 मई को प्रार्थी के पडोसी संतोष देवांगन ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है एवं दरवाजा खुला हुआ है। जिस पर प्रार्थी घर आकर देखा तो घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा था। घर के कमरे में रखा आलमारी भी खुला हुआ था एवं अंदर का लाकर टूटा हुआ था। लाॅकर में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटनाओं के संबंध में समस्त प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे थे। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी के पुराने आरोपियों को तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखीं जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी।

इसी दौरान आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम को सी.सी.टी.व्ही. कैमरें के फुटेज में आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा घटना में संलिप्त आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिलीं। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त संतोषी नगर टिकरापारा निवासी रामकुमार साहू उर्फ राजू की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रामकुमार साहू उर्फ राजू द्वारा अपने साथी असवन निषाद निवासी संतोषी नगर टिकरापारा के साथ मिलकर चोरी की उक्त तीनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया।

जिस पर आरोपी रामकुमार साहू उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की सोने, चांदी के जेवरात, नगदी रकम 4,500 रूपये, 1 होम थियेटर, साउंड स्पीकर तथा चोरी के पैसों से क्रय किया गया 1 मोबाईल फोन, चार्जर सवा लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आला जरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

घटना में संलिप्त आरोपी असवन निषाद फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news