रायपुर

आरटीओ के बाहर फिर से गाडिय़ां जली, संदेहियों का जमावड़ा, दूसरी वारदात के बाद बढ़ा साजिश का शक
12-May-2022 5:41 PM
आरटीओ के बाहर फिर से गाडिय़ां जली, संदेहियों का जमावड़ा, दूसरी वारदात के बाद बढ़ा साजिश का शक

आगजनी सोची समझी साजिश, करीब दस दिन पहले भी दो संदेहियों ने लगाई थी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। आरटीओ कार्यालय के बाहर खड़ी वाहनों पर एक बार फिर किसी ने आग लगा दी। रात के वक्त आग की लपटों में घिरकर गाडिय़ां पूरी तरह से नष्ट हो गई। किसी तरह से फायर ब्रिगेड की मदद लेकर आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस को सूचना मिलने के बाद आगजनी के केस में छानबीन शुरू हुई जिसमें कुछ संदेही फिर से कैमरे में मंडाराते दिखे। इसके पूर्व में भी करीब दस दिन पहले इसी तरह से गाडिय़ों को आग के हवाले किया गया था। उस घटना में भी पुलिस की जांच में कुछ संदेही परिसर में घुमते दिखे लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई। इधर एक बार फिर से गाडिय़ों को आग के हवाले किया गया। हालांकि इस मामले में कहीं से भी संदेहियों के आग लगाने की तस्वीरें पुलिस को नहीं मिली। जिस जगह में घटना को अंजाम दिया वहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। आरटीओ कार्यालय के बाहर रखी जाने वाली गाडिय़ों पर सोची समझी साजिश के तहत आग के हवाले किए जाने का शक अब बढ़ गया है। कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े उठने लगे हैं।

जांच के दौरान मालूम हुआ है जिन गाडिय़ों को आग के हवाले किया गया है उसे आरटीओ की कार्रवाई में कुछ रोज पहले ही जब्त किया गया था। आरटीओ की निगरानी में जब्त गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में आरटीओ की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। खमतराई थाना पुलिस ने आगजनी के केस में जरूर मामला दर्ज किया। पूर्व में दो क्रेन वाहनों को आग के हवाले किया गया था। पुलिस अब पुराने मामलों में कडिय़ां जोड़ते हुए संदिग्ध आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

बाहर की निगरानी धुंधली

प्रदेश की राजधानी में आरटीओ दफ्तर के बाहर की सुरक्षा राम भरोसे है। बताया गया कुछ एक जगहों को छोडक़र बाकी जगहों में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है। हादसा होने के बाद धुंधली तस्वीरों के भरोसे पुलिस को जांच करना पड़ता है। बुधवार की रात करीब 11.30 बजे के बाद थाना में आगजनी की सूचना दी गई।

रात में कर्मचारी तैनात फिर भी..

मालूम हुआ है आरटीओ में आगजनी की घटना उस वक्त की है जब यहां रात में भी विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। बताया गया, आरटीओ कार्यालय के अंदर निर्माण संबंधी काम चल रहा है। विभागीय कर्मचारियों के साथ बाहर से मजदूर अंदर में ही थे। इसी दौरान किसी अज्ञात ने गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news