रायपुर

किसान की हत्या, आरोपी का सुराग नहीं मंदिर हसौद पुलिस जांच में जुटी
12-May-2022 5:49 PM
किसान की हत्या, आरोपी का सुराग नहीं  मंदिर हसौद पुलिस जांच में जुटी

घरवालों की मौजूदगी में हत्या के केस ने उलझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। मंदिर हसौद थानांतर्गत पीपरहट्टा गांव में रहने वाले 50 वर्षिय किसान दिनेश ठाकुर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसान को उसके ही कमरे में हत्यारे ने किसी वजनीय चीज से मौत के घाट उतार दिया। सिर में गंभीर चोट आने के बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह गांव वालों को हत्या के बारे में पता चला तब उन्होंने थाना पुलिस को सूचित किया। मंदिर हसौद पुलिस ने कई बिंदुओं में जांच पड़ताल तेज की है।

बताया गया कि सुबह करीब सात बजे मृतक का शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट की टीम के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। एक अफसर ने बताया मृतक दिनेश का शव बिस्तर से ही बरामद हुआ। जिस तरह के हालात दिखे कमरे में संघर्ष हुआ। हत्या के वक्त कमरे में हमलावर के अलावा और भी कोई मौजूद था। पुलिस ने हमलावरों की संख्या एक अधिक होने की संभावना जताई। शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के साथ ही हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है मृतक दिनेश के घर में बड़े भाई और उसका परिवार रहता है। दिनेश का पत्नी के साथ पहले ही तलाक हो चुका है। उसके दो बेेटे हैं जो अपनी मां के साथ रायपुर में रहते हैं। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस परिवार के और लोगों का भी बयान ले रही है। दिनेश की हत्या के पीछे घरेलू विवाद हो सकता है। कमरे से लूट या फिर चोरी होने के सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में पुलिस को पूरा यकीन है कि किसी करीबी ने ही घरेलू विवाद के चलते दिनेश को अकेला पाकर उस पर हमला किया। किसी वजनीय चीज से सिर में गंभीर वार किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news