रायपुर

राजस्व निरीक्षक की कार में तोडफ़ोड़, अभनपुर के कठिया मोड़ का मामला
12-May-2022 5:50 PM
राजस्व निरीक्षक की कार में तोडफ़ोड़, अभनपुर के कठिया मोड़ का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। पांडुका राजस्व निरीक्षक मंडल में राजस्व निरीक्षक गेवेंद्र साहू और उसके कुछ साथियों पर अज्ञात लोगों ने बीती रात अभनपुर क्षेत्र के कठिया मोड़ पर हमला कर दिया। शराब पीने के लिए पैसे मांगने वालों ने विरोध जताने पर निरीक्षक की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। उनकी कार के सभी शीशे पत्थर से तोड़ डाले। गुरूवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ में केस दर्ज किया। बताया गया राजस्व निरीक्षक अपने साथी गजेंद्र डहरिया, रिंकू दुबे और मनोज साहू के साथ शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे इसी वक्त अज्ञात लोगों ने कठिया मोड़ पर उनका रास्ता रोक लिया। अज्ञात लोगों में से एक ने अपना नाम मदन साहू बताया कर रात 11 बजे उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। प्रार्थी ने पैसा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी मदन और उसके एक दोस्त ने एक राय होकर हमला कर दिया। गेवेंद्र का कहना है उन लोगों ने किसी तरह से हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इसके बाद भी नहीं रूके। उन्होंने बाद में कुछ और साथियों को बुलाकर हमला और भी तेज कर दिया। गेवेंद्र ने बताया हमलावरों की संख्या को देखते हुए उन्हें वहां से मजबूरन गाड़ी छोडक़र भागना पड़ा। मामले में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news