रायपुर

चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई ठप, विद्यार्थी फिर कोर्ट जाने तैयार
12-May-2022 6:10 PM
चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई ठप, विद्यार्थी फिर कोर्ट जाने तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। छह महीने बाद परीक्षा होने वाली है, और पढ़ाई तकरीबन ठप है। सरकार ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को क्लॉस लेने के लिए भेजा भी था, लेकिन अब शिक्षक भी वहां पढ़ाने नहीं जा रहे हैं।

सरकार ने दुर्ग के चंदूलाल निजी मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित कर लिया है। तीन सितंबर-2021 से सरकारी मेडिकल कॉलेज घोषित हो गया है। लेकिन यहां पहले से अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। मेडिकल कॉलेज में करीब 180 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

बताया गया कि स्टॉफ आदि की कमी के चलते विद्यार्थियों ने हाईकोर्ट  में याचिका दायर की थी, और उन्हें प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में  एडमिशन देने की मांग की थी। मगर एनएमसी के पेंच की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया। सरकार ने आश्वासन दिया कि सालभर के भीतर कॉलेज पूरी क्षमता के साथ शुरू हो जाएगा। तब तक विद्यार्थियों को रायपुर मेडिकल कॉलेज से शिक्षक भेजकर पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि कोर्ट ने सरकार की बात मान ली, और याचिका निराकृत भी हो गया, लेकिन समस्या नहीं सुलझ पाई है। कुछ दिन तक तो रायपुर मेडिकल कॉलेज से शिक्षक जाते रहे, लेकिन बाद में सब कुछ बंद हो गया। दूसरी तरफ, शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। दिक्कत यह है कि छह महीने बाद विद्यार्थियों की परीक्षा, और पढ़ाई एक तरह से बंद है। इन सबको देखते हुए कुछ विद्यार्थी एक बार फिर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news