रायपुर

बौद्ध संघ के द्वारा 14 से सिरपुर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
12-May-2022 6:13 PM
 बौद्ध संघ के द्वारा 14 से सिरपुर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। 14 से सिरपुर में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ बौद्ध महासभा संघ अध्यक्ष बी एस जागृत ने बताया कि बौद्ध संघ के द्वारा 14 मई से सिरपुर में तीन दिवसीय, अंतराष्ट्रीय बौद्ध धम्म परिसद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में राज्यों से बौद्ध स्कालर , अनागरिक , बौद्ध धम्म भन्ते , अरहत , प्रोफेसर विभिन्न शिक्षाविद का सम्मिलित होंगे। जो बौद्ध धम्म , संस्कृति , दर्शन , इतिहास , कला एवं बुद्ध की शिक्षाओं पर देशना एवं व्याख्यान माला तथा परिचर्चा का आयोजन गया है । इस कायक्रम में प्रमुखवक्ता डॉ . प्रोफेसर , लक्ष्मण यादव दिल्ली यूनिवर्ससिटी, प्रोफेसर रतन लाल , जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्ससिटी दिल्ली,प्रोफेसर जितेन्द्र मीणा , पं . जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्ससिटी दिल्ली ,डॉ . प्रोफेसर हेमलता महेश्वर , जामिया ईसलामिया यूनिवर्ससिटी दिल्ली ,डॉ . सत्यजीत चन्द्रिका पुरे , अशोक सम्राट और उनका स्वर्णिम प्रभुद्ध भारत डॉ . मधुकर कढ़ाने पुरातल बेला , मा . विष्णु बसेल,सीनियर एडवाकेट गणपति मण्डल,डॉ.लालाजी यादव,रामअवतार अंतराष्ट्रीय बुद्धिष्ट संसथान और सत्यजीत ठाकुर प्रमुख सचिव उ.प्र उपस्थित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news