रायपुर

भगवान परशुराम जन्मोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
12-May-2022 6:17 PM
 भगवान परशुराम जन्मोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान् परशुराम जन्मोत्सव एवं भगवान् परशुराम मंदिर डंगनिया रायपुर का छठवाँ वार्षिकोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर  संगठन अध्यक्ष शिवांजल शर्मा ने बताया की 3 मई को भगवान् परशुराम जन्मोत्सव पर डंगनिया स्थित भगवान् परशुराम मंदिर में पूजा अभिषेक एवं हवन सम्पन्न किया गया । शाम को आजाद चौक से भगवान परशुराम मंदिर डंगनिया तक शोभायात्रा निकाली गई। जो महाआरती के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। 4 मई को भजन संध्या का आयोजन किया गया था। अनुराग शर्मा एवं साथी के भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।  5 मई को विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें विधायक रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित थे।अगले दिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा, मृत्युंजय दुबे ने ब्राह्मण समाज के विभन्न क्षेत्र के व्यक्तियों का सम्मान का सम्मान किया गया। जिसमें धर्म क्षेत्र में महंत  वेदप्रकाशाचार्य,  नरेंद्र शुक्ला, डॉ सुरेंद्र शुक्ला, कृष्ण कुमार शर्मा, अवधेश शर्मा,आशुतोष शुक्ला , युवा उद्यमी से सोमेश शर्मा,  डॉ हितेश तिवारी,  पीयूष तिवारी, वसुमित्र दीवान, आकाश तिवारी, मेधा मिश्रा, राहुल शर्मा, अंजलि शर्मा, शुभम तिवारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news