रायपुर

पीएमएसआरयू का 40 वां अधिवेशन 13 को प्रदेश भर से एमआर होंगे शामिल
12-May-2022 6:26 PM
पीएमएसआरयू का 40 वां अधिवेशन 13 को प्रदेश भर से एमआर होंगे शामिल

छत्तीसगढ़संवाददाता

रायपुर, 12 मई। रायपुर एमआर यूनियन का 40वां अधिवेशन 13 मई को रायपुर के पंजाब केसरी भवन मे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से एमआर अपनी समस्यों पर विचार विमर्श करंेगे।

गुरूवार को पत्रकारवार्ता में प्रदेशअध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने बताया कि अधिवेशन में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श के साथ निर्णायक निर्णय लिए जाएंगे और जिस तरह से देश में स्वास्थ्य को मुनाफा कमाने का जरिया और विलासिता की वस्तु बनाकर आम जनता को लूटा जा रहा है। जनता को आगाह कर केंद्र सरकार की दवा संबंधी कुनीति को लेकर जन जागरण अभियान चलाना राज्य सरकारों की घोर मानवता विरोधी नीतियों के खिलाफ जन जागरण होगा। सभी मुद्दों पर भविष्य की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर  रोडमैप तैय्यार किया जायेगा ।

कॉमरेड शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि  देश में सार्वजनिक उद्योगों को बेचा जा रहा है उससे सिर्फ उद्योग ही बंद नहीं हो रहे है बल्कि देश के करोड़ो के रोजगार से खिलवाड़ कर रही है। निजीकरण के दुष्प्रभावों का शिकार प्रदेश और देश के लाखों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी हो रहे हैं । श्रम विभाग भी सरकारों की नीतियों के चलते कठपुतलियां बन कर रह गई हैं । छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आज तक हमारे लिए लागू कानूनों का पालन तक नहीं करवा पा रही है , जिसके खिलाफ प्रदेश के दवा प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। और इस अधिवेशन में भविष्य की लड़ाई को तेज करने की रणनीति बनाई जायेगी ।भगवान परशुराम जन्मोत्सव का

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news