रायपुर

नो पार्किंग जोन में जुर्माना अभियान, ट्रैफिक पुलिस का गश्ती दल तैयार
12-May-2022 6:27 PM
नो पार्किंग जोन में जुर्माना अभियान, ट्रैफिक पुलिस का गश्ती दल तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मई। शहर में एक बार फिर से ट्रैफिक सुधार अभियान के तहत पुलिस ने सभी नो पार्किंग जोन को चिन्हित कर अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस के गश्ती दल ने ट्रेन वाहन लेकर प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में गाडिय़ां जब्ती कर जुर्माना वसूल किया। पुराना मंत्रालय, कलेक्ट्रेट परिसर, जस्तम चौक, शारदा चौक के साथ मालवीय रोड में बेतरतीब खड़े वाहनों को उठाकर जब्त किया। ऐसे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की जिस वजह से ट्रैफिक बाधित हो रहा था। सुबह चले इस अभियान में पुलिस ने लगभग 50 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। 500 से लेकर 1000 रुपए तक प्रत्येक वाहन चालकों पर जुर्माना ठोका। पुलिस का कहना है शहर में गाडिय़ों का दबाव बढऩे के साथ आप सभी बड़े बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं। भीड़ के हिसाब से पूर्व में शहर के प्रमुख स्थलों को नो पार्किंग जोन में बांटा गया है लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस अब अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत और सूचना लेकर त्वरित कार्रवाई कर रही है। चिन्हित स्थलों से मार्ग बाधित करने वाले चालकों की शिकायत आने पर गुरुवार को सुबह से विशेष दस्ता रवाना किया गया। जिन जगहों से दो पहिया की जब्ती की वाहन चालक माफी मांगते नजर आए लेकिन पुलिस ने सीधे उन्हें यातायात मुख्यालय रवाना कर जुर्माना पर्ची थमा दिया।

नेशनल हाईवे पर भी फोकस

रायपुर से मंदिर हसौद तक नेशनल हाईवे पर भी पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। 5 दिनों के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा ट्रक चालकों पर जुर्माना वसूल करते ही इनके खिलाफ मार्ग में ट्रैफिक बाधित करने का अपराध पंजीबद्ध किया है। ने टोल प्लाजा बनने के बाद कई जगहों पर गाड़ी चालकों द्वारा भारी-भरकम गाड़ी सर्विस लेन में खड़ी करने पर हादसे की आशंका बढ़ी है, इसे देखते हुए भी पेट्रोलिंग टीम को अलग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news