रायपुर

40 हजार की शराब तस्करी करते पकड़े गए रसूखदार, 50 लाख की कर जब्त
12-May-2022 6:42 PM
40 हजार की शराब तस्करी करते पकड़े गए रसूखदार, 50 लाख की कर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मई।
हाई रेंज की शराब लेकर निकलने वाले रसूखदार ऊपर आबकारी विभाग ने नकेल कसा है। शुक्रवार को शराब तस्करी करते आपकारी की टीम ने महंगी दो कारों को (कीमती 50,00000 रुपए) जब्त किया। 19 बल्क लीटर शराब बरामद कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की।

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक  ए. पी.त्रिपाठी सर  के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में अन्य प्रान्त की मदिरा की अफरा तफरी की सूचना पर गुरुवार की रात माना पी टी एस चौक के किनारे रायपुर की तरफ से आ रही एम जी ग्लोस्टर कार क्रमांक सी जी 04 NH 1234 को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली। इसमें 13 बोतलों में भरी ब्लैक लेबल, रेड लेबल, वेलेंटाइन,100 पाइपर, ब्लैक एंड व्हाइट अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 9.750 बल्क लीटर बरामद किया गया। कार सवार प्रखर मारवाह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 34(2),59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर प्राप्त जानकारी पर रायपुर की तरफ से आ रही होंडा साइन क्रमांक सी जी 04 M M 1137 को रोककर तलाशी लेने पर एक बैग में भरी 12 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की कुल 09 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया गया।

मोटर सायकिल सवार आरोपी मुकेश बंजारे एवं किशन कुमार पटेल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2),59 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार कुल 2 प्रकरण में 3 आरोपियों सहित 19 बल्क लीटर मदिरा एवं 2 वाहन जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण को प्रकाश में लाने में संयुक्त टीम सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, नेतराम राजपूत आबकारी मुख्य आरक्षक  संतोष दुबे  पुरषोत्तम साकार आबकारी आरक्षक सिमोन मिंज साथ रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news