रायपुर

सिलगेर कांड की बरसी पर मूलवासी बचाओ मंच का 15 से तीन दिनी सम्मेलन
13-May-2022 1:28 PM
सिलगेर कांड की बरसी पर मूलवासी बचाओ मंच का 15 से तीन दिनी सम्मेलन

बस्तर की मांगों पर बनेगी कार्ययोजना, दिवंगत आदिवासियों की प्रतिमा का होगा अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई।
बस्तर के सिलगेर में पुलिस फायरिंग से हुई आदिवासियों की मौत को लेकर आंदोलन कर रहे मूलवासी बचाओ मंच ने 15 मई से 17 मई तक पहली बरसी पर वृहद सभा का आयोजन किया है।

मूलवासी बचाओ मंच बस्तर संभाग के नाम से जारी एक पर्चे ने कहा गया है सिलगेर कैंप और नरसंहार विरोधी मूलवासी जन आंदोलन को एक साल पूरा हो रहा है। हमारी मांग सिलगेर कैंप को हटाने, सुरक्षाबलों के अधिकारियों व जवानों को सजा देने, मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने तथा बस्तर में नरसंहार बंद करने की है।

परचे में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनकी तीन बार बातचीत हुई। आखरी बार 25 मार्च को उन्होंने एक महीने में मांगों को पूरा करने का वादा किया था लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हमारे कार्यकर्ताओं की पिटाई हो रही है, उनको अवैध तरीके से पकड़ कर रखा जा रहा है। झूठे मुठभेड़ में मूलवासियों की हत्या की जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और बमबारी की जा रही है, इससे मूलवासी भयभीत है।

मूलवासी बचाओ मंच ने बस्तर की शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार, वनोपज का दाम, आदिवासियों के हिंदूकरण, ईसाईकरण जैसे मुद्दों पर भी इस आयोजन में विचार विमर्श कर आगे की कार्य योजना तैयार करने की बात कही है। इस दौरान दिवंगत आदिवासियों की प्रतिभा का भी अनावरण किया जाएगा।

मंच ने इस आयोजन में मीडिया के लोगों से पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news