रायपुर

अगुस्ता की मरम्मत पर अब तक 16 करोड़ खर्च, इतनी राशि में नया हैलीकॉप्टर खरीदा जा सकता था
13-May-2022 6:59 PM
 अगुस्ता की मरम्मत पर अब तक 16 करोड़ खर्च, इतनी राशि में नया  हैलीकॉप्टर खरीदा जा सकता था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मई। 15 साल पुराने सरकारी हेलीकॉप्टर अगुस्ता में कई बार तकनीकी खराबी आ चुकी है। खास बात यह है कि हैलीकॉप्टर की मरम्मत पर कुल कीमत के बराबर यानी 16 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। बताया गया कि हेलीकॉप्टर को बेचने का भी प्रस्ताव था, लेकिन कोरोना की वजह से निर्णय नहीं हो पाया।

रमन सरकार ने वर्ष-2007 में इटली की कंपनी अगुस्ता वेस्टलैंड से करीब 16 करोड़ में हेलीकॉप्टर की खरीदी की थी। उस समय भी हेलीकॉप्टर की खरीदी को लेकर काफी आरोप-प्रत्यारोप भी हुए, और जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सामाजिक कार्यकर्ता, और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने स्वराज अभियान के जरिए जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया हैं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और झारखंड में भी अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीद की घोटाला किया गया है और इसके अलावा पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

इधर, हेलीकॉप्टर में कई बार तकनीकी खराबी आ चुकी है, और पहले भी इसमें सफर करने वाले वीवीआईपी की जान खतरे में पड़ गई थी। विमानन विभाग ने अगुस्ता हैलीकॉप्टर को बेचकर नया हैलीकॉप्टर खरीदने का प्रस्ताव भी तैयार किया था, लेकिन आगे इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। सूत्र बताते हैं कि कोरोना की वजह से बेचने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

यह भी बताया गया कि हैलीकॉप्टर का एक बार पूरे इंजन बदल चुके हैं। हेलीकॉप्टर का पंखा कई बार बदला जा चुका है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक  हैलीकॉप्टर के रखरखाव और मरम्मत पर करीब 16 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। यह राशि हैलीकॉप्टर की कुल कीमत के बराबर है। और अब जब हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो इससे जुड़ी कई बातें निकलकर सामने आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news