रायपुर

पुलिस में पदोन्नति पर विवाद, शिकायत
13-May-2022 7:20 PM
 पुलिस में पदोन्नति पर विवाद, शिकायत

रायपुर , 13 मई । छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में पदोन्नति को लेकर  साइबर कैडर के डीएसपी पद पर प्रमोशन की फाइल दौड़ते ही बवाल मच गया है । साइबर कैडर के डीएसपी के पद पर कम्प्यूटर कैडर में नियुक्त इंस्पेक्टर को प्रमोट करने की तैयारी है । गुपचुप तरीके से डीपीसी भी कर ली गई । इसके विरोध में साइबर कैडर के इंस्पेक्टरों ने छत्तीसगढ़ पीएससी और गृह विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई है । इस सूचना का बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के बाकी इंस्पेक्टर भी नाराज हैं , क्योंकि बरसों नौकरी करने के बाद उन्हें प्रमोशन देने में देरी की जा रही है , जबकि कम्प्यूटर कैडर के इंस्पेक्टर के लिए विशेष केस मानकर प्रमोशन देने की तैयारी है । इसमें पुलिस महकमे की सबसे बड़ी गड़बड़ी यह है कि कम्प्यूटर कैडर से डीएसपी के लिए पद ही नहीं है। कम्प्यूटर और साइबर अलग - अलग कैडर होने के बाद भी एक ही किस्म का मानकर प्रमोशन देने की कोशिश की जा रही है ।

पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग में सिर्फ चि_ीबाजी साइबर अपराधों के लिए राज्य सरकारें विशेष रूप से काम कर रही हैं , लेकिन छत्तीसगढ़ में साइबर कैडर को लेकर पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग सिर्फ चि_ीबाजी कर रहा है । साइबर कैडर में नियुक्ति के बाद प्रमोशन के लिए सेटअप ही नहीं बनाया गया । इसके बाद जब सेटअप के लिए फ़ाइल चलाई गई तब साइबर के साथ कम्प्यूटर और अन्य तकनीकी शाखाओं को भी प्रस्ताव में जोड़ दिया गया । यह प्रक्रिया कई सालों तक चली , तब जाकर साइबर कैडर में नियुक्त सब इंस्पेक्टर प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने । इस पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय के अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news