रायपुर

द्वारिका विहार को 5 सौ परिवारों को मिली जल संकट से मुक्ति
14-May-2022 7:54 PM
 द्वारिका विहार को 5 सौ परिवारों  को मिली जल संकट से मुक्ति

रायपुर, 14 मई। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड  के दलदलसिवनी स्थित द्वारिका विहार आवासीय क्षेत्र के लगभग 500 परिवारों के हर वर्ष गर्मी के दौरान होने वाले जलसंकट का स्थाई निवारण वहां चार इंची पाईप लाईन का इंटर कनेक्शन कार्य करके कर दिया है।  काफी कम प्रेशर में पानी मिलने एवं गहन जलसंकट रहने की समस्या का निदान चार इंची पाईप लाईन का इंटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण होने के बाद आज से पर्याप्त प्रेशर में पानी आपूर्ति प्रारम्भ होने पर स्थाई रूप से हो गया है। इंटर कनेक्शन कार्य महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, जल कार्य विभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग के आदेशानुसार निगम जोन 9 के प्रभारी जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व एवं प्रभारी जोन कार्यपालन अभियन्ता सीबूलाल पटेल, सहायक अभियन्ता इन्द्र कुमार चंद्राकर की उपस्थिति में पूर्ण हुअ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news