रायपुर

यह संडे मसीही समाज के लिए है खास प्रदेशभर में मनाया जाएगा स्टीवर्टशिप संडे
14-May-2022 8:42 PM
 यह संडे मसीही समाज के लिए है खास प्रदेशभर में मनाया जाएगा स्टीवर्टशिप संडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मई। प्रदेश के मसीही समाज के लिए यह रविवार खास है। 15 मई को सभी गिरजाघरों में स्टीवर्टशिप संडे मनाया जाएगा। इस दिन मसीहीजन अपना टाइम, टेलेंट व ट्रेजर यानी ईश्वर प्रदत्त् समय, वरदान और आशीषों को समर्पित करने का संकल्प लेंगे। ताकि वे आत्मिक रूप से परमेश्वर की और भी नजदीकी में जीवन व्यतीत करें।

इसके लिए छत्तीसगढ़ डायसिस के सभी चर्चों में विशेष तैर से तैयारियां चल रही हैं। बिशप और पदाधिकारियों के वीडियो संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता और स्टीवर्टशिप कमेटी के सचिव जॉन राजेश पॉल ने बताया कि स्टीवर्टशिप संडे 15 मई को पूरी छत्तीसगढ़ डायसिस में बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स की अगुवाई और मार्गदर्शन में मनेगा। बिशप ने इसकी तैयारियों को लेकर पादरियों, डीकन, डायसिसन वर्कर, डायसिसन और स्टीवर्टशिप कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग भी ली। उन्होंने इस रविवार को उत्सव की तरह मनाने तथा सभी कलीसियाओं को इस पर्व की शुभकामना देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आराधना में शामिल होने की अपील की। डायसिस के सचिव पादरी अतुल आर्थर, उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता भी विशेष रूप से शामिल हुए।

इधर, रेवरेंड अजय मार्टिन ने सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च कार्यालय में बैठक ली। बैठक में  डीकन मारकुस केजू, डीकन अब्राहम दास, डीकन के. खुंटे, डीकन इस्माइल मसीह, सचिव सेंट पॉल्स कैथेड्रल  मनशीश केजू, कोषाध्यक्ष जेवियर प्रकाश व सदस्य डायसिस एक्जीक्यूटिव कमेटी,  अगस्टीन दास, डेविड बेंजामिन, कमलेश राम, शोमरोन केजू, गजेंद्र दान, संजीव संतैया, डिक्सन बैंजामिन, समीर तिमोथी, विनीत पॉल, दीपक बाघे, श राजेश लिविंगस्टन आदि शामिल हुए। स्टीवर्टशिप के सचिव जॉन राजेश पॉल ने डायसिस के निर्णय के अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। यह तय किया गया कि बिशप के निर्देशानुसार भंडारीपन रविवार के लिए वितरित किए गए लिफाफों का कलेक्शन, लिस्टिंग व डोनेशन काउंटिंग करने के लिए एक अलग कमेटी बनाकर चर्च सदस्यों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया गया। इनके नाम आराधना के दौरान अनाउंस किए जाएंगे।  इस हफ्ते कलीसिया के सभी सदस्यों व परिवारों को मोटिवेट किया जाएगा कि वे विशेष आराधना में शामिल हों ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news