रायपुर

23 तक माशिमं करेगा कैरियर कॉउंसलिंग और समस्या का समाधान
16-May-2022 5:54 PM
23 तक माशिमं करेगा कैरियर कॉउंसलिंग और समस्या का समाधान

मंडल ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आ रही दुखद खबरों को देखते हुए कॉउसलिंग सेल का गठन कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार हेल्पलाईन में मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और कैरियर कॉउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन एवं आगामी कक्षा में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर कॉउंसलिंग)  मनोचिकित्सक व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाती शर्मा, तरूण कुकरेजा, सुश्री एन. कुरियन, डॉ. वर्षा वरवंडकर की उपस्थिति में समस्या समाधान व कैरियर कॉउंसलिंग किया जा रहा है। हेल्पलाईन का संचालन उप सचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं हेल्पलाईन समन्वयक सहायक प्राध्यापक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक श्रीमती अलका दानी, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री राजेन्द्र दुबे, श्रीमती अनिता सौंधी और डॉ. अर्चना वर्मा के सहयोग से किया जा रहा है। हेल्पलाईन में विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक  23 मई तक प्रात: 10:30 से सायं 5:00 बजे तक हेल्पलाईन में मण्डल के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान व कॉउंसलिंग कर सकते हैं। 14 मई को दसवीं व बारहवीं की रिजल्ट घोषित होते ही हेल्पलाईन में लगातार 356 लोगों की समस्या का समाधान सुगमता से किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और गुजरात से भी हेल्पलाईन नंबर पर परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन के संबंध में परामर्श प्राप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news