रायपुर

हसदेव अरण्य मामले में आदिवासी और प्राकृतिक हितों की अनदेखी, 21 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी आप
17-May-2022 6:31 PM
हसदेव अरण्य मामले में आदिवासी और प्राकृतिक हितों की अनदेखी,  21 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी आप

रायपुर,17 मई। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व आदिवासी नेता कोमल हुपेण्डी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा हसदेव अरण्य मामले में प्रदेश प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में 21 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने  के लिए हसदेव अरण्य में आदिवासियों की पैतृक भूमि को उजाड़ा जा रहा है।जंगल काटे जा रहे हैं।प्राकृतिक सम्पदाओं व संस्कृति सभ्यता नष्ट की जा रही है।  इन मुद्दों पर आवाज उठाने के बजाय मंत्री विधायक अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रहे हैं।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि आदिवासियों के शिक्षा का स्तर सुधारने व आर्थिक विकास के मामले में भी प्रदेश के आदिवासी विधायक मौन बैठे हैं जो कि मंत्री कवासी लकमा सहित आदिवासी विधायकों की नाकामियों को दर्शाता है।हुपेंडी ने आगे कहा कि बस्तर के आदिवासियों द्वारा विगत एक साल से अपने हक अधिकार के लिए सिलगेर में आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के आदिवासी मंत्री विधायक इन मुद्दों पर बोलना भी मुनासिब नहीं समझते है। बस्तर संभाग में गोंडवाना समाज समन्वय समिति द्वारा आयोजित हजोर भूमकाल महासभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लकमा, केशकाल विधायक संतराम नेताम व बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी बतौर अतिथि उपस्थित रहे लेकिन अपने उदबोधन में सिलगेर पीड़ितों व आन्दोलनकारियों को न्याय दिलाने के लिए कोई बात नहीं रखी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी को थामा
दो दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी के बीजापुर प्रवास के दौरान नए लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए किरण चापा व बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आए राजंती मोडमा सहित लच्छू उरसा, सहदेव मोरला आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश मण्डावी,विधानसभा अध्यक्ष अनिल दुर्गम, रोहित यालम, रामलू मोरला,गोपाल जुमड़े सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news