रायपुर

देखें VIDEO'S : पौने चार साल बाद कोंटा गए सीएम, बस्तर के लिए संवेदनशीलता को दिखाता है-डॉ. रमन
19-May-2022 7:55 PM
देखें VIDEO'S : पौने चार साल बाद कोंटा गए सीएम, बस्तर के लिए संवेदनशीलता को दिखाता है-डॉ. रमन

भेंट-मुलाकात पर पूर्व सीएम का हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर राजनीति हमला किया है। उन्होंने कहा कि कोंटा की सभा में सीएम ने कहा कि पौने 4 साल बाद मैं कोंटा आया हूं‌, जो मांगना है मांग ले। यह दिखाता है कि वह बस्तर के लिए कितने संवेदनशील हैं।

डॉ. रमन सिंह एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे जयपुर जा रहें हैं जहां कल से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

रमन सिंह ने कहा कि 30 मई को केंद्र की मोदी सरकार का 8 साल पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कार्यक्रम तय किए जाएंगे. मोदी सरकार के आने के बाद जो आत्मविश्वास देश के अंदर आया जो डेवलपमेंट के काम हुआ है. इसके अलावा जो मोदी सरकार के महत्वपूर्ण काम है. उसको लोगों तक पहुंचाने के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी.

नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की भूमिका लगातार बदलती रहती है, जब चाहे जो बयान बाजी कर देते हैं, फिर उस बयान को दूसरे बयान में बदल देते हैं. नक्सली संविधान के दायरे में भारत के झंडे के नीचे अगर बात करना चाहे या तो राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की रणनीति है।

ज्ञानवापी मुद्दे पर रमन ने कहा कि यथार्थ और सच्चाई न्यायालय के आदेश का निराकरण होना चाहिए. जैसे पूर्व में घटना को देखते हुए जिस प्रकार राम जन्मभूमि के मुद्दे को लेकर न्यायालय ने आदेश दिया, उस आदेश को दोनों पक्ष ने माना तो मुझे ऐसा लगता है, अब वह वक्त आ गया है. ज्ञानवापी के मामले में भी जो न्यायालय का आदेश होता है. दोनों पक्षों को मानना चाहिए.

रायपुर में हिंदू संगठनों ने लाउडस्पीकर बंद करने की मांग पर पूर्व सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देशभर में चर्चा चल रही है. आपसी सामंजस्य से सब बातों का निराकरण करना चाहिए.

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news