दुर्ग

बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग, सुबह सैर पर निकले लोगों ने देखा, काबू, दस्तावेज सुरक्षित
21-May-2022 1:55 PM
बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग, सुबह सैर पर निकले लोगों ने देखा, काबू, दस्तावेज सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 मई।
आज तडक़े नेहरू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की नंदिनी रोड शाखा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुंआ उठता देख मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तुरंत सुपेला पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड वाहन बुलाया, जिससे समय रहते आग को बुझा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

सुपेला पुलिस ने बताया कि सुबह उन्हें नेहरू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। घटना की जानकारी लेने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने दो घंटे तक फोम व पानी की मदद से आग पर काबू पाया।

आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिससे बैंक के अंदर की केबल वायर और एसी जल गई है। इस आगजनी में बैंक का कोई भी दस्तावेज नहीं जला, सब सुरक्षित है।
यह आगजनी आज सुबह 5 बजे हुई। कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। उस समय आग बढऩा शुरू हुई तो बैंक के अंदर से काफी धुंआ निकल रहा था। डायल 112 और सुपेला पुलिस को फोन कर समय पर सूचना देने से एक बड़ा हादसा टल गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news