रायपुर

कॉपर सप्लाई के बहाने 50 लाख की धोखाधड़ी
22-May-2022 6:16 PM
कॉपर सप्लाई के बहाने 50 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन देकर फर्जी विज्ञापन देकर कॉपर कारोबार के बहाने 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत होने पर सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

रविवार को पुलिस ने मामले में जानकारी दी। प्रार्थी महेंद्र पाल सिंह खुराना निवासी सिविल लाइन ने ठगी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। दस्तावेजों की जांच उपरांत एफ आई आर दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि चक्र ट्रेडर्स कंपनी के नाम से संपर्क करने वाले ने आरटीजीएस के जरिए रकम ठग लिए। कंपनी से खुद को प्रोपराइटर बताते हुए अज्ञात आरोपी ने संपर्क साधा और प्रार्थी की कंपनी को कॉपर सप्लाई करने भरोसा दिलाया। आरोपी ने भारी-भरकम माल सप्लाई का वायदा कर 80 लाख रुपए में डील पक्की की इसके बाद बतौर एडवांस राशि के रूप में 50 लाख रुपए खाते में मंगवा ली। पिछले साल सितंबर महीने में अनुबंध होने के बावजूद रकम लेकर भी कंपनी ने आज तक स्टॉक नहीं भेजा। इस तरह से आरोपी ने लाखों रुपए हड़प लिए। कंपनी से जुड़े हुए लोगों की पतासाजी पुलिस ने तेज की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news