रायपुर

पेट्रोल-डीजल सस्ता: भाजपा ने मिठाई बांटी, सीएम ने भी सराहा
22-May-2022 6:17 PM
पेट्रोल-डीजल सस्ता: भाजपा ने मिठाई बांटी, सीएम ने भी सराहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। केन्द्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बाद रायपुर में रविवार से पेट्रोल करीब 10 रूपए और डीजल सवा 7 रूपए कम हो गया है। पेट्रोल पर राज्य सरकार का वैट 24 प्रतिशत है। ऐसे में इसमें कमी की जाती है, तो लोगों को और फायदा होगा। इस समय रायपुर में पेट्रोल की कीमत 111.47 रूपए है जो रविवार रात से 101.46 पैसे हो  गई है। वहीं डीजल की कीमत में 6 रूपए की कमी की गई है। इस पर छत्तीसगढ़ में 23 प्रतिशत वैट लगता है। इसमें कमी करें, तो डीजल भी सस्ता होगा। रायपुर में डीजल की कीमत 102.86 पैसे प्रति लीटर है, जो घटकर 95.46 पैसे लीटर हो गई है। वैसे छत्तीसगढ़ में वैट घटाने की संभावना कम है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल पड़ोस के 8 राज्यों से कम कीमत पर बिक रहा है। साथ ही इन पर वैट लगाकर सरकार जून से केन्द्र द्वारा बंद किए जा रहे जीएसटी क्षतिपूर्ति की भरपाई करेगी। पिछले साल छत्तीसगढ़ सरकार ने वैट मद में 53 सौ करोड़ रूपए कमाए थे। कल रात से कीमतों में आई कमी को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ में वैट कम करने की मांग की है। तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 50 प्रतिशत कमी करने की मांग की है। इधर आज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कीमतें कम करने को लेकर जश्न मनाया। प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू और कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साहू ने राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग की है। अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वैट हम भी कम करेंगे-बघेल

इधर सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में केन्द्र द्वारा की गई कमी को जनता के हित में लिया गया फैसला कहकर स्वागत किया है। बघेल ने यह भी मांग की है कि केन्द्र सरकार 4 प्रतिशत सेस खत्म कर दे। यूपीए सरकार के समय जो उत्पाद शुल्क लागू था उतना कर दे। बघेल ने एलपीजी की दरें भी यूपीए सरकार के अनुसार लागू करने की मांग की है। हम पड़ोसी राज्यों द्वारा कम किए जाने वाले वैट का आंकन कर रहे हैं। उसके खिलाब से हम भी कम करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news