रायपुर

जीवन में चरित्र गया तो सब कुछ गया - बौद्ध संघ
23-May-2022 7:22 PM
जीवन में चरित्र गया तो सब कुछ गया - बौद्ध संघ

रायपुर, 23 मई। बौद्ध संघ गुढिय़ारी रायपुर के तत्वाधान में बुद्ध जयंती के अवसर पर केनाल रोड़ अशोक नगर गुढिय़ारी में शनिवार को सप्त खंजरी वादक तथा राष्ट्रीय प्रबोधनकार व गायक तुषार सूर्यवंशी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे तुषार सूर्यवंशी ने बहुजन महापुरुषों के विचारों को अपने गीतों के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया। तुषार सूर्यवंशी का कहना है कि गौतम बुद्ध , भीमराव अम्बेडकर , ज्योतिबा फुले , संत गुरु घासीदास , संत रविदास , शाहू जैसे महापुरुषों के विचारधारा से युवा , महिलाएं और समाज में बदलाव हो रहा है। कहा की आज हम लोग सभी महापुरुषों की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं।  उन्होंने कहा कि आज भी महापुरुषों के विचारधारा जीवित हैं हम सभी लोगों के बीच तथा कहा की चरित्र को संभाल कर रखना बहुत जरूरी हैं। चारित्र गया तो सब कुछ गया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सप्त खंजरी वादक तुषार सूर्यवंशी जी को सुनने आये और इस कार्यक्रम का आनंद भी उठाया बच्चे बौद्ध उपासक और बौद्ध उपसिकाओं ने लोगों ने प्रबोधन , गायन और मनोरंजन का भरपुर आनंद लिया । इस कार्यक्रम में बौद्ध संघ गुढय़िारी रायपुर के अध्यक्ष सचिन गजभिये उपाध्यक्ष सचिन सहारे संजीवना पाटित सचिव प्रफुल्त मेश्राम उपसचिव मनोज गजभिये देवकन्या खोबरागडे कोपाध्यक्ष राज उके ठिवेंट गडपाल , सुम्मना मेश्राम , दीपक बोरकर , संजय वैध , सन्देश गणवीर , यौवन मेश्राम , वैभव पाटिल , विजय भिवगडे , सागर बड़ोते , अखिलेश गढ़पात , कपित साखरे , राजेश बागडे , दिलीप वैद्य , नितिन चारभे चन्द्रमणी कांपते ईश्वर चौरे संजय सूर्यवंशी , मनोज खोबरागडे बौद्ध उपासिका मे संजीवना पाटित , आँचत , नाजुकता मेश्राम , पूर्णिमा कांबते माधुरी बोस्कर, ललिता पाटित, निर्मला चौरे, विनरेखा बॉम्बेर्ड, छाया मेश्राम, कविता मेश्राम, अनीता बागड़े आदि।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news