रायपुर

चोरी के बंटवारे को लेकर विवाद में एक की हत्या
24-May-2022 12:50 PM
चोरी के बंटवारे को लेकर विवाद में एक की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  24 मई। 
राजधानी के  रेलवे  स्टेशन से लगे रामनगर के पास ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है। लाश को चाक़ू से गोदा गया है। अज्ञात आरोपियों ने  उसे आत्महत्या का रूप देने लाश को  रेलवे ट्रैक पर फेंक दी थी। घटना शनिवार देर रात की थी। रविवार की सुबह पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। इसमें युवक की हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे रामनगर रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की क्षत विक्षत हालत में लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना गुढिय़ारी पुलिस को दी थी। मृतक की शिनाख्त खमतराई थानाक्षेत्र के डबरापारा निवासी विकेश शेंद्रे(22) के रूप में होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया।

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शनिवार रात में मृतक विकेश के साथ गुढिय़ारी इलाके के आदतन तीन चोरों को देखा गया था।इसके आधार पर पुलिस ने सबसे पहले एक नाबालिग को उसके घर से उठाया।उसकी निशानदेही पर दौलत निर्मलकर (19) को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने एक और साथी गोल्डन उर्फ हनी (18) के साथ मिलकर पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान विषेक शेंद्रे की चाकू से गोदकर हत्या की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने रामनगर रेलवे ट्रैक पर रात में ही डाल दिया था।बाद में ट्रेन गुजरने से उसका शव कई टुकड़ों में कट गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news