रायपुर

तकनीक आधारित पुलिसिंग की दिशा में नई पहल : छत्तीसगढ़ पुलिस का आयोजन हैकाथन
26-May-2022 6:21 PM
तकनीक आधारित पुलिसिंग की दिशा में नई पहल : छत्तीसगढ़ पुलिस का आयोजन हैकाथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मई।
सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के साथ जहां एक ओर तकनीक आधारित पुलिसिंग को बल मिला है वहीं दूसरी ओर साइबर स्पेस में साइबर अपराध एवं उससे जुड़े खतरों में वृद्धि हुई है। साइबर स्पेस की सुरक्षा एवं सुरक्षात्मक उपाय किए जाने साथ ही तकनीक आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अन्तर्राराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ; ट्रिपल आईटी नवा रायपुर के सहयोग से ‘‘हैक-मंथन‘‘ नामक हैकाथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सूचना प्रोद्यौगिकी से जुडे तकनीकी संस्थान जैसे-आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी आदि के छात्र भाग ले सकते है। प्रतियोगिता का रजिष्ट्रेशन 27 मई से 12 जून  तक किया जा सकता है।् कुल प्राप्त आवेदनों में से सर्वोत्तम 12 टीमों का चयन फाईनल राउण्ड के लिए किया जायेगा जो 29 जून होगी।

इस संबंध में डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि अब समय आ चुका है कि पुलिसिंग में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का प्रयोग कर इसे आधुनिक बनाया जाये एवं तेजी से बढ़ रहे तकनीक आधारित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। तकनीकी सेवा के प्रमुख एडीजी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिसिंग में आ रही तकनीकी चुनौतियों के समाधान हेतु तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की प्रतिभागिता आवश्यक है, इस हेतु हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news