रायपुर

गोंड़ समाज से राज्यसभा सांसद बनाने सोनिया को महासभा ने भेजा पत्र, अभी 16 विधायक प्रदेश में
26-May-2022 6:57 PM
गोंड़ समाज से राज्यसभा सांसद बनाने सोनिया को महासभा ने भेजा पत्र, अभी 16 विधायक प्रदेश में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मई।
छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा ने  राज्यसभाा सदस्य के लिए गोंड समाज से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। कांग्रेस की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष क मोहन मरकाम को पत्र लिखकर यह मांग की है। महासभा ने कहा है कि  छत्तीसगढ़ में सन 2011 के जनगणना अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या 2,55,45,198 है। जिसमें कुल आदिवासियों की जनसंख्या 78,22,902 है। छ.ग. में कुल आदिवासी जनसंख्या का 55 प्रतिशत आदिवासी गोंड़ समाज की है अर्थात आदिवासी गोंड़ समाज की जनसंख्या 42,94,404 है। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रत्येक पांचवा मतदाता गोंड़ है।

छ.ग. में कुल आदिवासी जनसंख्या का 45 प्रतिशत अन्य विभिन्न प्रकार के आदिवासीयों की है अर्थात 43 प्रकार के अन्य आदिवासीयों की कुल जनसंख्या 35,28,498 है।छ.ग. पुर्णतः आदिवासी बाहुल्य राज्य है।

 परम्परागत रूप से आदिवासी गोंड़ समाज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज छ.ग. में कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनी है।जिसमें सबसे अधिक 16 विधायक गोंड़ समाज से चुनकर आये हैं।

छ.ग. में रिक्त हो रहे राज्यसभा सीट पर गोंड़ समाज को अवसर और प्रतिनिधित्व प्रदान करने से समाज में नई उर्जा आयेगी। गोंडवाना गोंड महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम ने अनुरोध किए हैं की छ.ग. में सबसे बड़ा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले आदिवासी गोंड़ समाज से राज्यसभा सदस्य  बनाया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news