रायपुर

असवाल का कार्यकाल खत्म, रेरा में सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
26-May-2022 8:15 PM
असवाल का कार्यकाल खत्म, रेरा में सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

कई रिटायर्ड अफसरों के नाम की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ रेरा (रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण) के एक सदस्य एनके असवाल का कार्यकाल खत्म हो गया है। उनकी जगह नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आवास पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि नई नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है।

बताया गया कि रेरा के सदस्य रिटायर्ड एसीएस एनके असवाल का कार्यकाल 15 मई को खत्म हुआ। इसके बाद सरकार ने उनकी जगह सदस्य के नियुक्ति के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्तमान में रेरा में चेयरमैन विवेक ढांड, और सदस्य आरके टम्टा हैं।

रेरा सदस्य की नियुक्ति के लिए चयन समिति में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अथवा उनके द्वारा नामांकित जज अध्यक्ष होते हैं। इसके अलावा  मुख्य सचिव, और आवास पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव सदस्य हैं।  रेरा चेयरमैन का पद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, और सदस्य का पद हाईकोर्ट के जज के समकक्ष माना जाता है, और उसी के अनुसार वेतन भत्ते व सुविधाएं निर्धारित है। रेरा चेयरमैन श्री ढांड सीएस रहे हैं, और सदस्य टम्टा हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स रह चुके हैं। इस बार भी रेरा सदस्य  के लिए आवेदन बुलाए जा रहे हैं।

रिटायर्ड आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अफसरों के अलावा रिटायर्ड जज से भी आवेदन लिए जा रहे हैं। चेयरमैन अथवा सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष, अथवा आयु 62 साल, जो भी पहले हो निर्धारित है। प्रदेश में वर्ष 2017 में रेरा का गठन हुआ था।

चेयरमैन और दोनों सदस्य की नियुक्ति पिछली सरकार ने की थी। रेरा के एक अन्य सदस्य आरके टम्टा का कार्यकाल नवम्बर में खत्म हो रहा है।  रेरा सदस्य के लिए रिटायर्ड एसीएस सीके खेतान, केडीपी राव के अलावा रिटायर्ड आईएफएस मुदित कुमार सिंह सहित अन्य नामों की चर्चा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news