रायपुर

आबकारी में बड़ा बदलाव, अफसरों को पसंद की दूकानें, कंपोजिट शॉप खुलने से संख्या बढ़ी
26-May-2022 8:31 PM
आबकारी  में बड़ा बदलाव, अफसरों को पसंद की दूकानें, कंपोजिट शॉप खुलने से संख्या बढ़ी

लंबे अरसे बाद  दुकानों का चार्ज बदला, आडिट को लेकर तगड़ा फोकस

अधिकारियों की सूची में महिला अफसरों के खाते सबसे ज्यादा 19 दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मई। जिले में आबकारी विभाग ने एक बार फिर से बड़ा बदलाव करते हुए वृत्त अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी के साथ दूसरे अफसरों का भी चार्ज बदल दिया गया है। कई अफसरों को मनपसंद की दुकानें दिए जाने की चर्चा है। इस बीच सबसे ज्यादा दुकानों का चार्ज सहायक जिला आबकारी अधिकारियों की सूची में दो महिला अधिकारियों पर ज्यादा भरोसा दिखाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा दुकानों का प्रभार इन्हें सौंपा गया है। अब दुकानों में बिक्री के हिसाब को लेकर आडिट पर फोकस किया जा रहा है। करीबी सूत्र के मुताबिक विवादित दुकानों से ताल्लुक रखने वाले अधिकारियों को प्रभार से हटाए जाने के बाद एक बार फिर उन्हें भी चार्ज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी विभाग में व्यवस्था बदलने 21 मई को सीएसएमसीएल की तरफ से नया आदेश जारी हुआ। इसके मुताबिक आबकारी विभाग ने पुरानी दुकानों में  जमे पांव को हटाते हुए प्रभार बदल दिया। 76 दुकानों के लिए प्रभार बदला गया। कुछ दिन पहले से कुछ शराब दुकानों में अनियमितताएं सामने आने के बाद चर्चा थी कि विभाग जल्छ ही फेरबदल करेगा। आरंग शराब दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आने के बाद वहां से सहायक जिला आबकारी अधिकारी को चार्ज से हटा दिया गया था। नई सूची में अब उन्हें दूसरे जगहों में दुकानों का चार्ज सौंपा गया है। भाटागांव की तरफ प्रभार संभालने वाले सहायक जिला आबकारी अधिकारी को वहां से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है। खबर के मुताबिक पुराने परफामेंस को देखते हुए उनके चार्ज में कटौती की गई है।  सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में से सबसे ज्यादा दुकानें महिला अफसरों के वृत्त में शामिल किया गया है। एक महिला अफसर को छह और दूसरे के प्रभार में 13 दुकानें शामिल किया गया है। जिस तरह से महिला अफसरों पर विभाग ने भरोसा दिखाया है उससे माना जा रहा है कि पिछले समय में की गई कार्रवाई के चलते उनका नाम सबसे आगे रखा गया है। दोनों महिला अफसरों ने सबसे ज्यादा केस पकड़े हैं। यह भी बताया गया है उनके नियंत्रण में दुकानों में व्यवस्था पहले से बेहतर साबित हुई है। खासकर से तब जब ओवररेट और फिर बिक्री में गड़बडिय़ों की शिकायतें कम रही है।

कंपोजिट शॉप खुलने से संख्या बढ़ी

जिले में कंपोजिट दुकानें बढऩे और फिर प्रीमियम शॉप खुलने से दुकानों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब जिले में 60 दुकानों के बजाए 70 दुकानों में व्यवस्था संभालने का दबाव है। शहर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुकानों की छंटनी कर उसे सर्किल से भी हटाया गया है। दुकानों का प्रभार बदले जाने के बाद अब महिला अफसरों को इनका प्रभार सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news