रायपुर

पेंड्रा में जमकर बारिश रायपुर भी भीगा
26-May-2022 8:34 PM
पेंड्रा में जमकर बारिश रायपुर भी भीगा

राजधानी नवतपा के दूसरे दिन मौसम ने तेवर बदला है। दोपहर में तेज धुप के बाद शहर के उपर काले बादल छाने लगे और देखते ही देखते अगले एक घंटे तक बादल जम कर बरसे। इस बारिश से शहर का कोना-कोना तरबतर हो गया। यह बारिश कवर्धा के साथ-साथ बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में होने की खबर है। पेंड्रा में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई। बुधवार के दिन भी शाम होते ही आसमान में बादल छाने लगे और हल्की बुंदा बांदी के बाद राजधानी वासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिख रही हैं।  मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उड़ीसा और उसके आसपास  स्थित है । प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है।

और मानसून पखवाड़ेभर दूर

दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।  अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र और बंगाल की दक्षिण खाड़ी। अब दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं, अगले 48 घंटों के दौरान पूरे मालदीव और लक्षद्वीप के आसपास के क्षेत्रों और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में। केरल में मानसून की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मानसून इस बार छत्तीसगढ़ में 10 दिन पहले आने के आसार हंै। मानसून की पहली बारिश 8 से 10 जून के बीच में होने के संकेत हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news