रायपुर

मिशनरी और वामपंथियों पर हो कार्रवाई- विहिप
27-May-2022 4:33 PM
मिशनरी और वामपंथियों पर हो कार्रवाई- विहिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मई। 
विहिप ने  ईसाई मिशनरी और वामपंथी विचाारधारा के लोगों द्वारा समाज में विघटनकारी नितियों और धर्म परिर्वतन करने वालों अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा  ईसाई मिशनरियों , वामपंथियों व उनके इशारों पर कार्य करने वाले लोगों द्वारा जनजातीय समाज के अधिकारों पर कुठाराघात , पूज्य संतों के अपमान तथा हिंसा के सहारे छत्तीसगडिय़ा समाज को डराने धमकाने के प्रयासों की विश्व हिन्दू परिषद ने घोर निंदा की है। दो दिन पूर्व गुंडरदेही में हुई हिंसा , तोडफ़ोड़, एवं मारपीट की घटना पर क्षोभ व्यक्त किया हैं।

परांडे ने कहा कि यह कोई एक - मेव घटना नहीं है । इससे पूर्व भी गत एक मई को बलोदा जिले के ग्राम तुएगोंदी में भी उन्हीं लोगों द्वारा हिंसा का सहारा लेकर स्थानीय समाज को डराने धमकाने का कुत्सित प्रयास किया गया । उन्होंने आशंका व्यक्त की कि ये घटनाएं माओवादी व ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रेरित हैं । छत्तीसगढय़िा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अपने भाषण में अल्पसंख्यक द अहिंसक जैन समाज के साधु संतों पर की गई अशोभनीय टिप्पणी से सम्पूर्ण हिन्दू समाज की धार्मिक भावनायें आहत हुई है ।

राज्य सरकार को इस विषय में कठोर कदम उठाते हुए हिंसक व समाज कंटकों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news