रायपुर

अपर कलेक्टर माफी मांगे-व्याख्याता संघ
27-May-2022 4:39 PM
अपर कलेक्टर माफी मांगे-व्याख्याता संघ

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 27 मई। 
काउंसलिंग में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले सरगुजा अपर कलेक्टर के  व्यवहार का  छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने निंदा की है।
छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा महामंत्री राजीव वर्मा और प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि सरगुजा जिले के मैनपाट नर्मदापुर में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। जहां प्रशासन की ओर से काउंसिलिंग कराने के लिए अपर कलेक्टर सरगुजा तनुजा सलाम पहुँची थी। इस दौरान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही उन्होंने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। अपर कलेक्टर के इस ब्यवहार और बिगडे बोल की छत्तीसगढ़ ब्याख्याता संघ ने घोर निंदा की है। संघ के  गोवर्धन झा अभय मिश्रा लखन लाल साहू  के के शर्मा सुरेश अवस्थी  अरुण साहू राघवेंद्र मिश्रा हितेश दीवान, एम सी राय , रामचन्द्र नामदेव , नरेन्द पर्वत  नीरज वर्मा , सजय चन्द्राकर , वेद राम पात्रे , प्रदीप शर्मा  रमाकांत पांडे , रमाकांत पांडे   , माधो सिंग , राजेश पांडे , अनंत कुमार साहू सहित अन्य ने इस घटना  निंदा की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news