रायपुर

फ्लोरल सिटी में आरडीए का जेसीबी, लोगों का हंगामा
27-May-2022 7:49 PM
फ्लोरल सिटी में आरडीए का जेसीबी, लोगों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। कमल विहार डूंडा से लगे फ्लोरल सिटी में जिला प्रशासन और आरडीए की टीम शुक्रवार को कार्रवाई के लिए पहुंची कि यहां हंगामा हो गया। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बिना नोटिस देकर कार्रवाई की बात कहते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। महिलाएं घर के बाहर बुल्डोजर के सामने सो गई। काफी देर के हंगामे के बाद टीम को लौटना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है उन्होंने दस से पंद्रह साल पहले बिल्डर से जमीन व मकान खरीदे थे। आरडीए और जिला प्रशासन की टीम कॉलोनी को अवैध बताकर उनके मकानों को तोडऩे पहुंची है। जबकि उनके पास कभी भी किसी ने नोटिस नहीं दिया है। करीबी सूत्र के मुताबिक तहसीलदार, पटवारी के साथ आरडीए के अफसर सुबह कॉलोनी पहुंचे थे। कॉलोनी में बनाए गए दीवारों को पहले बुल्डोजर से ढहा दिया। इसके बाद जब मकान के आसपास किए गए निर्माण की तरफ बढ़े तभी लोगों ने यहां हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है प्लोरल सिटी में बकायदा उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री हुई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से भी नक्शा एप्रुव बताया गया  है लेकिन इसके बाद आरडीए और जिला प्रशासन की टीम जबरिया कार्रवाई कर रही है। अफसरों का कहना है कि बिल्डर ने गलत तरीके से कालोनी का निर्माण कराया है। बिना नक्शा पास किए ही आरडीए की जमीन दबा दी है। अनुमति लिए बिना गलत तरीके से लोगों ने मकान बना लिए हैं। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। मालूम हुआ है डूंडा से लगे हिस्से में प्राइवेट कॉलोनी का निर्माण लगभग 15 एकड़ में किया गया है। यहां पर 120 मकान बन चुके हैं। दस से पंद्रह सालों में मकान बनाने वालों की संख्या बढ़ी है। लोगों का कहना है बिल्डर ने कोई गलती की है तो उन पर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने मेहनत की गाढ़ी कमाई से मकान बनवाया है। बिना नोटिस देकर अब उन पर जमीन खाली करने दबाव बनाया जा रहा है। लोगों के हंगामें के बाद आरडीए और प्रशानिक अफसर दोपहर बाद लौटे। अफसरों ने आगे कड़ी कार्रवाई करने चेतावनी दी है। बहरहाल इस मामले में आरडीए की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका। सीइओ अनिल गुप्ता से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news