रायपुर

बस्तर में अब लोग बैंक और खेल सुविधाएं मांग रहे हैं-सीएम
27-May-2022 7:52 PM
बस्तर में अब लोग बैंक और खेल सुविधाएं मांग रहे हैं-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर/रायपुर, 27 मई। सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बस्तर बदलाब की तरफ बढ़ रहा है। मैं जहां भी जा रहा हूं लोग बैंक की शाखा खोलने की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब लोगों के पास योजनाओं का पैसा आ रहा है।

 सीएम बघेल ने कहा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना बस्तर के लोंगो के लिए बहुत हितकर साबित हो रहा है। लोग शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, खेतों के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सबका बना है, सबको राशन मिल रहा है,परंपरागत खेती, कोदो, कुटकी का रकबा भी बढ़ा है। मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोग बैंक मांग रहे हैं, इसका मतलब है लोगों के पास पैसा आ रहा है।

बघेल ने कहा बस्तर बदलाब की तरफ बढ़ रहा है, कई जगह कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हॉस्टल की मांग हो रही है।  नक्सल समस्या को हल करने के लिए आम लोगों का विश्वास जितना जरूरी है। अब हम लोगों तक पहुच रहे हैं, आय के साधन, रोजगार बढ़ा रहे हैं।

हम जल, जंगल, जमीन पर अधिकार देने का काम कर रहे हैं। टाटा द्वारा अधिग्रहित जमीन वापस की, अबूझमाड़ में पट्टे बंटे हैं, दंतेवाड़ा में आवागमन की सुविधा, राशन दुकान, सोलर लाइट, सब लग रहा है। नये स्कूल खुल रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news