रायपुर

पुरी अजमेर और सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी
27-May-2022 7:53 PM
पुरी अजमेर और सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मई। पश्चिम रेलवे के मेहसाणा-अहमदाबाद सेक्शन में दोहरीकरण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस वजह से  26 मई को पूरी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी -अजमेर एक्सप्रेस जो रायपुर रेल मंडल के बजाय  परिवर्तित मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थल तक जाएगी । यह गाड़ी वड़ोदरा -अहमदाबाद-आबूरोड  के स्थान पर अपने परिवर्तित मार्ग वडोदरा -रतलाम- होते हुए अजमेर जाएगी। 

छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस-उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के अंर्तगत   ट्रैफिक ब्लॉक, प्वाइंट बदलने और सिंगल स्टिप डायमंड क्रॉस के नवीनीकरण का कार्य  30 मई,  सोमवार को किया जा रहा है। जिसके कारण 29 मई, को दुर्ग स्टेशन से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एवं  30 मई, 2022 को छपरा स्टेशन से चलने वाली 15159 छपरा- दुर्ग अपने नियमित रुट के स्थान पर परिवर्तित रुट  मानिकपुर जंक्शन -प्रयागराज छिवकी- बधारी कलां- वाराणसी जंक्शन होकर चलेगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news