रायपुर

कांग्रेस कल कर सकती है रास प्रत्याशी की घोषणा
27-May-2022 9:27 PM
कांग्रेस कल कर सकती है रास प्रत्याशी की घोषणा

दिग्गजों के नाम की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मई।
छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की दो सीटों के लिए कांग्रेस संभवत: शनिवार को उम्मीदवार घोषित कर सकती है। कहा जा रहा है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, राजीव शुक्ला अथवा सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा में से किसी एक को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मोहन मरकाम को दिल्ली बुलाया गया है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक दो में से एक सीट दिल्ली के नेता, और एक सीट पर स्थानीय को मौका मिल सकता है। कांग्रेस से कई नाम सामने आ रहे हैं। इनमें सीएम के सलाहकारों के अलावा खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का नाम चर्चा में है।

अनुसूचित जाति संगठन के नेताओं ने भी अजा वर्ग से प्रत्याशी तय करने के लिए दबाव बनाया है। इसके लिए कई नामों की चर्चा है। कुछ सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान किसी विधायक को भी राज्यसभा में भेजने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। इस सिलसिले में पिछड़ा वर्ग के एक सीनियर विधायक का नाम चर्चा में है। दोनों ही सीट पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।

कुछ भी हो, कल शाम तक उम्मीद्वार घोषित कर दिए जाएंगे। 29 तारीख को नामांकन दाखिले का आखिरी दिन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news