रायपुर

हाईस्पीड कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत, पत्नी-बच्चे घायल
28-May-2022 7:10 PM
 हाईस्पीड कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक की मौत, पत्नी-बच्चे घायल

मंदिर हसौद के निकट हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। एनएच मंदिर हसौद मयूर स्कूल के पास शनिवार के दोपहर सडक़ दुर्घटना में एक कार चालक की मौत हो गई। स्विफ्ट कार (सीजी 04 एचडी 5629)में सवार महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक मयूर स्कूल उमरिया के पास में हादसा हुआ। स्विफ्ट कार में चंद्रहास साहू निवासी सिलतरा और साथ में पत्नी, दो बच्चे रायगढ़ से  रायपुर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। कार चला रहे चंद्रहास की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना है चंद्रहास और उसका परिवार आरंग की तरफ से रायपुर आ रहा था। इसी दौरान उमरिया पहुंचते ही संभवतया चंद्रहास का कार से नियंत्रण छूट गया। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी पलटी खा गई। दो से तीन बार पलटी खाने के बाद उसके अंदर बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कार चला रहे चंद्रहास के स्टेयरिंग के पास दब जाने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गया। कार के पलटी खाने के बाद तुरंत एनएच में गुजरने वाले यात्रियों ने उनकी मदद के लिए जुटे। कार के अंदर से बच्चों और महिला को बाहर निकाला। तुरंत मंदिर हसौद थाना में सूचना दी। पेट्रोलिंग वाहन के जरिए घायल महिला और बच्चों को नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मौके से चंद्रहास का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस का कहना है आरंग से आते वक्त चंद्रहास ने कार की स्पीड बढ़ा रखी थी। संभवतया हाईस्पीड ड्राइविंग के वक्त ही उसका नियंत्रण छूट गया। डिवाइडर से टकराने के बाद पैर क्लच में दब गया इससे हादसा हो गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news