रायपुर

जैन समाज ने निकाला राजभवन तक मौन जुलूस, शहर में आधे दिन दुकानें बंद
28-May-2022 7:15 PM
जैन समाज ने निकाला राजभवन तक मौन जुलूस, शहर में आधे दिन दुकानें बंद

जैन संतों पर टिप्पणी करने वाले संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मई। बालोद में जैन संतों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल और उनके संगठन छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के खिलाफ जैन समाज आक्रोशित हो उठा है। समाज के सदस्यों ने साध्वियों के नेतृत्व में मौन जुलूस निकालकर राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। साथ ही आज आधे दिन तक जैन समाज के कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को मांग पत्र सौपेंगे 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा।

छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करेगा। समाज के लोग काफी आहत हैं और विरोध में दोपहर दो बजे तक अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं। दादाबाड़ी प्रांगण में करीब पांच हजार से भी ज्यादा लोग एकत्र हो चुके थे। मौन जुलुस की अगुवाई गुरु भगवंत कर रहे हैं। मौन जुलूस में रायपुर के अलावा बालोद, गुंडरदेही, राजनांदगांव, दुर्ग भिलाई जगदलपुर धमतरी नगरी महासमुंद सरायपाली राजिम  जशपुर रायगढ़ कोरबा मुंगेली अहिवारा पाटन अकलतरा दंतेवाड़ा बेरला और अन्य जगहों से पहुंचे सामाजिक सदस्य शामिल हैं।

इस मौन प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स,अग्रवाल समाज,गुजराती समाज,महेश्वरी समाज,कायस्थ समाज,सिख समाज के सदस्य उपस्थित रहकर समर्थन दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद,सनातन धर्म प्रमुख सहित सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं।

इसे लेकर शनिवार को समाज के नमो लोढ़ा, जिनेन्द्र डागा, हिमांशु जैन और विजय जैन ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बघेल के नाम पर कलंक

उधर शुक्रवार रात जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने कोंडागांव में मुख्यमंत्री भूपेश से मुलाकात की, और अमित बघेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है, कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बघेलों के नाम पर कलंक है। किसी भी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध बोलने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।

सकल जैन समाज, भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री बघेल की भावनाओं का स्वागत किया है। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा ने कहा कि जैन समाज को विश्वास है कि भूपेश बघेल की सरकार शीघ्र वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों को गिरफ्तार करेगी व ऐसे संगठनों को पनपने नही देगी । छत्तीसगढ़ में भाई चारे की जो मिसाल है वो कायम रखेगी व संरक्षण व संवर्धन करेगी जैन साधु साध्वियों के प्रति सरकार सम्मान का भाव रखती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news